|ब्यूरो•बिश्रामपुर|से शशी रंजन सिंह|
बिश्रामपुर थाना अंतर्गत एक सडक दूर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि एक बाईक सवार बलरामपुर की ओर से और दूसरी बाइक दतिमा की ओर से आ रही थी। इसी दौरान रामनगर के समीप मेन रोड पर दोनों बाइक में आमने सामने ज़ोरदार टक्कर हो गयी। घटना में दो मासूम समेत एसईसीएल कर्मी की मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दंपति, समेत एसईसीएल कर्मी का बेटा घायल हो गया। दुर्घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है बाइक की रफ़्तार काफ़ी तेज रही होगी।
बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर के समीप बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग में शाम क़रीब 04 बजे डिस्कवर और पैशन प्रो बाइक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इनमें से एक बाइक पर दंपति समेत उनके 02 मासूम बच्चे सवार थे, जबकि विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सोहागपुर का एसईसीएल कर्मी और उसका बेटा सवार था।
घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने बिश्रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की जांच में जुट गयी है।