अंतिम सोमवार को शिवालयों में रहा सन्नाटा, सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई रक्षाबंधन...

अंतिम सोमवार को शिवालयों में रहा सन्नाटा, सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई रक्षाबंधन...



|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम साहू|
लखनपुर- सावन के पावन महीने के अंतिम सोमवार को  शिव मंदिरों के पट बंद होने कारण शिव भक्तों को अफसोस के साथ मंदिर परिसर के बाहरी मुख्य द्वार पर ही भगवान शंकर का मनन ध्यान करते हुए पूजा अनुष्ठान करना पड़ा नगर लखनपुर में प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर में सुबह सवेरे जिन भक्तों ने प्रवेश पाया उन्होंने कमोबेश जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक के साथ भगवान शंकर के पूजा अनुष्ठान करने का अवसर प्राप्त किया शेष निर्धारित समय उपरांत मंदिर पट बंद कर दिए  जाने  कारण शिव भक्तों ने मंदिर  परिसर के बाहर मुख्य द्वार पर ही पूजा आराधना किए इसके अलावा कोविड-19 नियम के कारण शिवालयों के दरवाजे बंद रहे महेशपुर देवगढ़ धाम में  भी लॉकडाउन नियम  का असर देखा गया भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पावन पर्व रक्षाबंधन घरों में ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना  किए दूर प्रदेश ससुराल में रहने वाली बहनों ने अपने भाइयों के लिए डाक द्वारा राखी भेज कर राखी बांधने के  रस्म को अदा किया । कोरोना संक्रमण खौफ के कारण जहां मंदिर के दरवाजे बंद रहे वहीं सादगी ढंग से रक्षाबंधन का पर्व लोगों ने घर पर ही रह कर मनाय!!!
To Top