|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तराजू तथा ग्राम कट को ना में 2 महिलाओं ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया एक का उपचार जारी दूसरे किया जिला अस्पताल रिफर मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तराजू में 35 वर्षीय महिला ने 21 अगस्त की रात लगभग 10:00 बजे अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया वहीं दूसरी ओर ग्राम कट को ना की 30 वर्षीय महिला ने 22 अगस्त को सुबह लगभग 9:00 बजे अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसका उपचार लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है वहीं तराजू की 35 वर्षीय महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर किया गया है!!!