|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|से✍️सत्यम साहू|
ग्राम श्यामपुर निवासी चंद्र साय का अपने भाई के साथ जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा होने पर चंद्र साय के भाई लोक साय ने ग्राम उमेश्वरपुर के निकटतम पुलिस चौकी में जाकर तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई! पुलिसकर्मीयों के द्वारा झगडे में चोटिल लोक साय को प्रेम नगर विकास खंड के जिला चिकित्सालय में एक्स-रे हेतु भेज दिया गया था! चश्मदीदों का कहना है कि सिर पर छतरी के कमान से वार किया गया था!!!