|ब्यूरो•बालोद|
500 वर्षों के बलिदानीयों के बलिदान का फल मिला देश के सबसे बड़े धार्मिक स्वतंत्रता संग्राम में हिंदू और हिंदुस्तान विजयी हुआ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन का होना समस्त विश्व के हिंदू समुदाय के आस्था की जीत है श्री पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा संचालित ऑनलाइन सत्संग को 4 माह पूरे होने वाले हैं, प्रतिदिन सुबह 10:00 से 11:00 बजे एवं दोपहर 1:00 से 2:00 बजे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में एवं सीता रसोई संचालन ग्रुप में ऑनलाइन सत्संग निर्बाध रूप से चल रही है आज ऑनलाइन सत्संग में श्री राम बालक दास जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की राम निष्ठा एवं संत निष्ठा और राष्ट्र निष्ठा को नमन किया श्री राम जन्म भूमि मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संतो को सम्मान देना राम जी के प्रति अद्भुत व्यक्तित्व शैली के साथ उद्बोधन करना एवं भारत के राजा के गुणों से युक्त भारतीय संस्कृति के अनुसार श्री राम लला को साष्टांग दंडवत करना इन सभी विषयों पर संत श्री राम बालक दास जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल राम जन्म भूमि के भूमि पूजन कार्यक्रम एवं भारत के प्रधानमंत्री जी के व्यवहार को किसी भी प्रकार से राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए भारत में रहने वाले सभी जाति मजहब पंथ एवं पार्टियों के लोग श्री राम जी को राष्ट्र पुरोधा के रूप में देखें राम ही राष्ट्र है और यह राष्ट्र ही राम है, परिचर्चा में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें कमरछठ छत्तीसगढ़ के त्यौहार जिसे हलषष्ठी भी कहते हैं उसमें भैंस के दूध दही का उपयोग क्यों किया जाता है, यह प्रश्न भूषण साहू जतमई के द्वारा रखा गया इस प्रश्न पर बोलते हुए गौ सेवक संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि हलषष्ठी अर्थात बलराम जी का जन्म दिवस जिसे छत्तीसगढ़ में कमरछठ कहा जाता है यह पर्व यमराज के अकाल मृत्यु से अपने बच्चों को बचाने के लिए पुत्रवती माताएं करती हैं अतः यमराज की प्रसन्नता हेतु उनके प्रिय भैंस वंश का ही दूध दही यम पूजा में उपयोग किया जाता है!
इस पूजा के अतिरिक्त सनातन धर्म में और कोई भी देवी देवता की पूजा भैंस के दूध दही से नहीं की जाती सभी गौ माता के दूध दही पंचगव्य से किया जाता है आज ऑनलाइन परिचर्चा में संत श्री राम बालक दास जी ने श्री राम जी के मधुर भजनों की प्रस्तुति भी की साथ ही जानकारी दी गई आगामी 8 अगस्त को बाबा राम बालक दास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में श्री हनुमान नंदीशाला गो अभयारण्य पाटेश्वर धाम में गौ माता को छप्पन भोग कराया जाएगा इस कार्यक्रम को प्रतिदिन पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल rambalakdas में होने वाले बाबा जी की पाती कार्यक्रम में भी लाइव किया जाएगा ज्ञात हो कि विगत 01 अगस्त से बाबा जी की पाती कार्यक्रम में गौ पंचामृत के विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है, जिसमें श्री राम बालक दास जी को जन्मदिन की बधाई देने भारत के एवं प्रदेश के विशिष्ट संतों का आशीर्वाद भी प्रतिदिन प्रसारित किया जाता है अभी तक इसमें जबलपुर से महामंडलेश्वर गिरिशानंद जी महाराज चित्रकूट से राजीव लोचन दास जी महाराज सपाद लक्ष्यस्वरधाम सलधा से ज्योतिर्मयानंद जी महाराज धर्म भूषण श्याम जी महाराज up श्याम शरण देवाचार्य अजमेर स्वामी परमात्मानंद गिरी पेंड्रा बिलासपुर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दूधाधारी मठ रायपुर के श्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज श्री मानस पुष्पांजलि देवी वृंदावन हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी छिंदवाड़ा श्री गोविंद दास जी महाराज नई दिल्ली राजेश्वरानंद जी महाराज रायपुर गोवा से स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज कबीर पंथ के ईश्वर दास जी साहेब राजस्थान एवं कबीर पंथ के ही विशिष्ट युवाचार्य अभय दास जी महाराज राजस्थान बद्रीनाथ धाम से पूज्य बाल योगेश्वर जी महाराज एवं पुष्कर से श्री महंत जी महाराज अन्य संतों साधुओं का आशीर्वाद प्रसारित हो रहा है!
इस तरह घर बैठे सभी को श्री राम बालक दास जी के जन्मदिन के उपलक्ष में संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है आप सभी पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल को प्रतिदिन देखें और बाबा जी की पाती कार्यक्रम का आनंद लें!!!