नरकालो मुख्य मार्ग में दो बाइक सवारों में भिड़ंत... एक जिला अस्पताल रिफर...

नरकालो मुख्य मार्ग में दो बाइक सवारों में भिड़ंत... एक जिला अस्पताल रिफर...



|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा नरकालो मुख्य मार्ग में 3 अगस्त रात लगभग 9 बजे बाइक सवारों में आमने सामने भिड़ंत हो गए मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नरकालो निवासी रोशन सोनी पिता नरेश सोनी उम्र 18 वर्ष जो अपने 2 दोस्तों के साथ नवापारा से अपने घर नरकालो जा रहा था वही विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार  कोरजा निवासी विदेश दास दास पिता सोनु राम उम्र 25 अपने साथी के साथ अपने घर कोरजा आ रहा था इस बीच नरकालो मुख्य मार्ग दोनों बाइक सवारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई  ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए दोनों बाइक सवारों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां विदेश दास की गंभीर स्थिति को देखते हुए  जिला अस्पताल रिफर किया गया तो वही रोशन सोनी का उपचार लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

गनेशपुर मुख्य मार्ग में आठों अनियंत्रित होकर पलटा चालक सहित पांच लोग घायल अस्पताल में उपचार जारी मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर मुख्य मार्ग में उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरसुरा से ऑटो में गणेशपुरा रहे थे इस बीच 3 अगस्त की शाम लगभग 5:00 बजे गनेशपुर मुख्य मार्ग पुल के पास ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क किनारे जा पलटा ऑटो में बैठे गणेश पुर के रामप्रसाद अंजोर साए हीरामणि सूरज देवी बलजीत को चोटें आई हैं ग्रामीणों की मदद से डायल 112 एंबुलेंस के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उपचार के लिए भेजा गया जहां सभी का उपचार जारी है।
To Top