|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 28 जुलाई की रात्रि 12:00 से 4 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक संपूर्ण लाक डाउन घोषित कर नगर पंचायत के सीमाओं को सील कर सभी नगर के सभी दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करें निर्देशित किया गया था। तो वही लखनपुर नगर में लॉकडाउन नियम का पालन कराने के लिए राजस्व पुलिस एवं नगरीय अमला की संयुक्त टीम गठित किया गया लखनपुर तहसीलदार शिवानी जयसवाल तहसीलदार के नेतृत्व में निगरानी दलों के द्वारा नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नगर के सप्ताहिक बाजार रोड स्थित कान्हा सुपर बाजार लखनपुर का शटर खुला होने पर समझाइश देकर दुकान बंद करने को कहा गया समझाइश के दौरान दुकान मालिक विजय अग्रवाल के द्वारा निगरानी दलों के साथ ऊंची आवाज में बात करना तथा अभद्र व्यवहार किया गया साथ ही निगरानी दल के समझाइश के बावजूद कान्हा सुपर बाजार के संचालक विजय अग्रवाल के द्वारा दुकान को बंद नही किया गया। जिस पर लखन पुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल दुकान संचालक विजय अग्रवाल के खिलाफ लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने पर लखनपुर थाने में आवेदन भेज दुकान संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है!!!