|ब्यूरो सूरजपुर|से शशी रंजन सिंह|
नगर पंचायत जरही के शक्तिनगर कॉलोनी मे दो एसईसीएल कर्मचारी समेत चार व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। खबर की पुष्टि होते ही प्रतापपुर व जिले की स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच गई है। वही खबर है कि चारों पॉजिटिव व्यक्तियों को सूरजपुर स्थित कोविड-19 अस्पताल भेजा जा रहा है। एसडीएम और तहसीलदार की उपस्थिति में नगर पंचायत अमला पूरी मुस्तैदी के साथ कंटेनमेंट जोन बनाने में जुटा हुआ है।
![]() |
उपर से चार |