चार व्यक्तियों सहित दो एस ई सी एल कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित...

चार व्यक्तियों सहित दो एस ई सी एल कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित...



|ब्यूरो सूरजपुर|से शशी रंजन सिंह|
नगर पंचायत जरही के शक्तिनगर कॉलोनी मे दो एसईसीएल कर्मचारी समेत चार व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। खबर की पुष्टि होते ही प्रतापपुर व जिले की स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच गई है। वही खबर है कि चारों पॉजिटिव व्यक्तियों को सूरजपुर स्थित कोविड-19 अस्पताल भेजा जा रहा है। एसडीएम और तहसीलदार की उपस्थिति में नगर पंचायत अमला पूरी मुस्तैदी के साथ कंटेनमेंट जोन बनाने में जुटा हुआ है।
उपर से चार
जानकारी के अनुसार लगातार जरही में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के उपरांत स्वास्थ्य अमला के टीम लगातार लोगों का कोरोना टेस्ट कर रही है। जिसके बात आज देर दोपहर रिपोर्ट आने के उपरांत 4 व्यक्तियों के संक्रमित होने की खबर आ रही थी। इसी बीच सूरजपुर जिले व प्रतापपुर की स्वस्थ अमला के टीम भी जरही के वार्ड क्रमांक 6 व 7 में पहुंचकर मामले की पुष्टि की। जिसके बाद एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिया गया। वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चारों संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल सूरजपुर भेजने की तैयारी जुट रहा। वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि दो व्यक्ति बाप व बेटा हाल ही में बिलासपुर के श्री राम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटे थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सेंपलिंग किया गया था। जिसमें दो व्यक्तियों का क्वारंटाइन कर उनका सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था और साथ अन्य लोगों का भी रूटिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग अब इन चारों व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है!!! 
To Top