कैट के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी कल बांटेंगे झंडा एवं दिया...

कैट के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी कल बांटेंगे झंडा एवं दिया...


|ब्यूरो•अंबिकापुर|से धीरज सिंह|
सरगुजा कैट के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अपने गृहग्राम रनहत में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए घर घर जाकर दिया बांटेंगे तथा घरों में झंडा लगायेंगे। कल ग्राम रनहत में भगवान राम के मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम की खुशी में गांव में भजन कीर्तन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित है, इस कार्यक्रम को लेकर गाँव के युवाओं, बुजुर्गों, माताओं एवं बहनो में भारी उत्साह है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ा स्क्रीन भी लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गांव के सभी लोग सहयोग कर रहे हैं।
To Top