सूरजपुर: सूरजपुर में एस ई सी एल भटगांव के पांच दिनो से हङताल पर बैठे स्थानिय ट्रेलर वाहन मालिक संघ के पदाधिकारीयो ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाङे के अगुवाई मे आंदोलन को स्थगित कर दिया है,दरअसल एस ई सी एल के निविदा प्राप्त कोल ट्रांसपोर्ट कम्पनी RKTC के द्वारा स्थानिय ट्रेलर वाहन मालिको को उचित भाङा और काम नही दिए जाने के विरोध मे पांच दिनो से CHP खदान के बाहर अनिश्चितकालिन हङताल पर थे,जहां आज संसदिय सचिव पारसनाथ राजवाङे ने हङताली ट्रेलर वाहन मालिको का समर्थन करते हुए स्थानीय रेस्ट हाउस में कंपनी के जी एम से चर्चा किए,जहां संसदीय सचिव ने बताया कि कंपनी के जी एम से चर्चा हुई है,जल्द ही वाहन मालिको कि समस्या दुर हो जाएगी,और हम वाहन मालिक संघ के साथ है!अगर स्थानीय ट्रेलर मालिको के साथ अन्याय होगा तो ट्रांसपोर्ट कम्पनी का पुरजोर विरोध करेंगे,फिलहाल आंदोलनकारीयो ने अपना धरना प्रदर्शन संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े जी के समर्थन मिलने के बाद स्थगित कर दिया है!
वही संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े के साथ आज SECL प्रबंधन से चर्चा के दौरान ट्रेलर वाहन मालिक संघ के सरगुजा संभाग ट्रिप टेलर मालिक संघ के भटगांव इकाई के अध्यक्ष श्री अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तव श्री लाभराज सिंह ,श्री मोहरलाल,श्री कमलेश दुबे श्री दितेश राय श्री समीर सिंह श्री अमनदीप सिंह,श्री जागीर सिंह,श्री नागेन्द्र यादव,श्री योगेन्द्र दुबे,गौरव अग्रवाल श्री हैप्पी सिंह,श्री मुकेश सिंह श्री अहमद रजा श्री सरफराज श्री बिल्लू श्री संजीव शेट्टी श्री शिरिस कुशवाहा,श्री संदीप जायसवाल श्री लालजी जायसवाल,श्री निर्मल सिंह, श्री बिजेंद्र सिंह,श्री तूसेंद्र राजवाड़े, श्री केशव राजवाड़े, श्री सोनू पांडे,श्री विदेशी यादव,श्री संजीत भगत,श्री दिलीप चौधरी, एवं अन्य टेलर मालिक उपस्थित थे!!!