|दिल्ली|केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में 18 जून को कोरोना से मृत्युदर 3.33 फीसदी थी जो अब गिरकर 1.93 फीसदी हो गई है जो दुनिया में सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका में 50 हजार मरीजों की मौत 23 दिन में हुई थी। ब्राजील में 95 दिन में इतनी मौतें हुईं थीं। भारत में 50 हजार मौतों का आंकड़ा 156 दिन में पहुंचा है। साथ ही पिछले 24 घंटे में 53 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग पर जोर देते हुए कहा, 'समय से और आक्रामक परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, भारत तीन करोड़ से अधिक परीक्षण कर चुका है। उन्नत और समय पर परीक्षण ने न केवल कोरोना पॉजिटिव की दर को कम रख रहा है, बल्कि मृत्यु दर भी कम हुए हैं।
महाराष्ट्र में 322 मरीजों की मौत:
अकेले महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 322 मौतें हुईं। तमिलनाडु 127, कर्नाटक 114, आंध्र 87, यूपी-पश्चिम बंगाल 58-58 मौतें हुई।
24 घंटे में सात लाख से अधिक जांच:
आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार, देश में शनिवार तक कुल 2,93,09,703 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 7,46,608 सैंपल की जांच शनिवार को हुई!!!
Focussing on timely & aggressive testing, India has exceeded 3 crore tests. Enhanced and timely testing is not only keeping the Positivity Rate low but also the Fatality Rate low: Ministry of Health pic.twitter.com/7OgK6R9ixC— ANI (@ANI) August 17, 2020