|ब्यूरो•बिश्रामपुर|से धीरज सिंह|
नगर पंचायत विश्रामपुर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उल्टा ध्वजारोहण किए जाने की चर्चा शहर में जोरों पर है, फोटो में भी उल्टा ध्वजारोहण का नजारा स्पष्ट नजर आ रहा है, भाजपा पार्षद ने इसे राष्ट्रीय का अपमान बताते हुए नगर पंचायत प्रशासन से भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने की मांग की है! स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उल्टा ध्वजारोहण होने पर नगर पंचायत प्रशासन ने आनन-फानन में राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर सीधा ध्वजारोहण किया! मीडिया में वायरल होने से नगर पंचायत प्रशासन की जमकर फजीहत हो रही है, वही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिहाज से जारी दिशा-निर्देशों का भी कार्यक्रम में सीधा-सीधा उलंघन नजर आया!
कार्यक्रम में सामाजिक दूरी भी नजर नही आई वहीं कार्यक्रम में मौजूद अनेक लोग बिना फेस मास्क के नजर आए! कार्यक्रम में नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का समेत नगर पंचायत उपाध्यक्ष किरण पटेल, पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, पार्षद एवं नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे! उल्टा ध्वजारोहण के संबंध में भाजपा पार्षद अंशु सिंह बजेठा ने इसे राष्ट्रीयध्वज का अपमान बताया इसमें नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आई।नगर पंचायत प्रशासन को भविष्य में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी पुनरावृति भविष्य में ना हो !
सीएमओ नगर पंचायत बिश्रामपुर के युफ्रेसिया एक्का ने कहा उलटा ध्वजारोहण का आरोप गलत है, ध्वजारोहण के लिये रस्सी खींचते समय ऊपर नीचे करने का फोटो खिंच लिया गया है, ध्वजारोहण ठीक हुआ है!!!