उमेश्वरपूर: गांजे का पौधा लगाना पड़ा महंगा.. पुलिस ने कि कार्यवाही...

उमेश्वरपूर: गांजे का पौधा लगाना पड़ा महंगा.. पुलिस ने कि कार्यवाही...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो•उमेश्वरपूर|राजीव साहू|
उमेश्वरपुर:-दो गांजे के पौधों के कारण फांसे मिलन सिंह  स्वर्गीय पिता श्री अमिर साय सिंह उमेश्वर पुर चौकी की गिरफ्त में यह मामला दिनांक 16. 08. 2020 समय दोपहर 3:30 के बीच मुखबीर के माध्यम से उमेश्वर पुर को चौकी प्रभारी श्रीमान महेश सिंह व उनकी टीम आर. सोहन सिंह, आर. शिव शंकर सिंह, आर. विक्रम, सैनिक धर्मेंद्र कुर्रे मुखबिर के द्वारा सूचना पाते ही पुलिस टीम मिलन सिंह के घर पहुंचे और तलाशी के दौरान उनकी बॉडी में दो गांजे के पेड़ मिली जिसको गैरकानूनी बताते हुए मिलन सिंह को गिरफ्तार कर चौकी ले जाया गया और साथ ही पेड़ को उखाड़कर चौकी ले जाया गया चौकी प्रभारी श्रीमान महेश्वर सिंह से बात करने पर पता चलता है की गांजे की वजह जो कच्ची है अभी 6.5kg बताया जा रहा है जिसका मार्केट मूल्य 20,000 बताया गया इस मामले को आगे बढ़ाते हुए हैं चौकी प्रभारी महेश सिंह जी ने 20B. NDPS act धारा के तहत कार्यवाही आगे बढ़ाई गई है!!!

मिलन सिंह बात करने के दौरान उन्होंने कहा इस पौधे का शुरुआत उनके यहां कार्य करने वाले मजदूर जो गांजे का सेवन किया करते थे वही जो पौधा का रूप ले लिया उनके कहे अनुसार वह वृक्ष पैसे कमाने के उद्देश्य से रोपड़ नहीं किया गया था वह पौधा सुंदरता के कारण वहां पर इतने दिनों तक उस स्थान पर लगी रहे किसी मुखबिर के कारण उमेश्वर पुर पुलिस प्रशासन इस बात की खबर पाते हैं उनके घर की तलाशी व बाड़ी की तलाशी करने लगी उसी दौरान वह पौधा देखा गया!!!
To Top