सरगुजा में कलेक्टर के आदेश से 270 रु में दिलाया गया यूरिया... कृषि अधिकारी ने की कार्यवाही...

सरगुजा में कलेक्टर के आदेश से 270 रु में दिलाया गया यूरिया... कृषि अधिकारी ने की कार्यवाही...

Avinash


|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर  कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एन एस परमार  के द्वारा  रासायनिक खाद यूरिया बिक्री करने वाले दुकानों में स्वयं पहुंचकर अपने कर्मचारियों के  माध्यम से दुकानों से  उचित मूल्यों में यूरिया खाद वितरण कराया गया  दो दुकानों में 1220 यूरिया का वितरण निर्धारित दर ₹270 में किसानों को दिया गया।

जिस तरह वर्तमान समय में शासकीय दुकानों में रासायनिक खाद यूरिया की कमी से किसानों में शासन के प्रति काफी जन आक्रोश था जिसे देखते हुए समय पर यूरिया रासायनिक उर्वरक नहीं मिलने से फसल पूरी तरह से पैदावार में कमी  हो जाती!जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर के निर्देशों पर लखनपुर क्षेत्र के प्राइवेट दुकानों में रासायनिक उर्वरक यूरिया इफको कंपनी का  वितरण के लिए उचित मूल्य में किसानों तक पहुंच सके जिसके लिए लखनपुर के कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एन एस परमार के अगुवाई में उनके कर्मचारी केसर बैग कमल सिंह कुर्ते के द्वारा लखनपुर में स्थित दो दुकाने मेंस देवी राम अग्रवाल प्रोपराइटर अंकुश अग्रवाल की दुकान में पूर्व में 560 और 330 से बोरी इसको कंपनी की ओरिया का वितरण कराया जा रहा है जिसका दर ₹270 में खुल्ला बिक्री में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें काफी तादाद किसान नगदी में यूरिया खरीदी करने के लिए भारी भरकम भीड़ उमड़ी हुई है इसी तारतम में लखनपुर के प्राइवेट दुकान  लक्ष्य ट्रेडर्स के द्वारा भी 330 बोरी इफको कंपनी की यूरिया रासायनिक उर्वरक जिस के प्रोपराइटर सुधीर अग्रवाल के दुकान मे पहुंच कर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एन एस परम कृषि विस्तार अधिकारी टीम के साथ उचित मूल्य में यूरिया खाद किसानों को दिलाया गया पूरे दिन दोनों दुकान में काफी संख्या में  कृषकों की बड़ी तादाद में लाइन लगाकर यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचे प्रशासन की निर्धारित दर से किसानों के चेहरे में काफी खुशी देखी गई जिससे समय पर यूरिया दुकानों से उचित मूल्य 270 रूपये में  मिलने पर सरगुजा कलेक्टर का आभार व्यक्त किया जा रहा है!!!
To Top