सरगुजा में 50 हजार का रिश्वत लेते तहसीलदार हुआ पकड़ाया... 5 लाख की थी डिमांड, एसीबी ने की...

सरगुजा में 50 हजार का रिश्वत लेते तहसीलदार हुआ पकड़ाया... 5 लाख की थी डिमांड, एसीबी ने की...

Avinash


|ब्यूरो•सरगुजा|
छत्तीसगढ़ के जशपुर में पदस्थ तहसीलदार को एन्टीकरप्शन ब्यूरों के टीम ने 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है, एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तहसीलदार का नाम कमलेश कुमार मीरे है जो कि जशपुर के ही तहसील कार्यालय में पदस्थ है!

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने 10 डिस्मिल जमीन खरीदी थी और उसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी थी! लेकिन तहसीलदार नामांतरण के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था, आरोपी कमलेश मीरे ने 5 लाख की डिमांड की थी!

पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में दर्ज कराई एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और 50 हजार रूपये रिश्वत लेते आरोपी तहसीलदार को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एसीबी की टीम भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विभिन्न धाराओं के मद्देनजर कार्यावाही कर रही है!!!

To Top