|ब्यूरो•कोरबा|
दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, 14 जुलाई 2019 को प्रार्थिया सुशीला मनहर निवासी ओमपुर रजगामार ने अपने पति अजय मनहर पिता छतराम मनहर, सास श्रीमती कांति बाई पति छतराम मनहर एवं ननंद अरुणा निराला पति अनूप निराला निवासी एम/543 ओमपुर रजगामार द्वारा शादी के बाद से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने एवं जादू टोना करने की शंका करते हुए प्रताड़ित करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी!
आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र 245/2019 धारा 498(ए),34 भादवि,4,5 टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, प्रकरण का मुख्य आरोपी अजय मनहर पिता छतराम मनहर जो एसईसीएल कर्मचारी है, रिपोर्ट के बाद से फरार था और ड्यूटी से भी अनुपस्थित चल रहा था। आरोपी की पतासाजी की जा रही थी किन्तु आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल लेता था। 27 अगस्त 2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ग्राम कटकी डबरी चौकी हरदीबाजार में छिपकर निवास कर रहा है, जिसे पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा,उप पुलिस अधीक्षक(मुख्या) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में घेराबंदी कर 27 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है!!!