|ब्यूरो•उदयपुर|
श्रीराम सेना उदयपुर मंडल अध्यक्ष लवकेश राजवाड़े जी के शिकायत पर श्रीराम सेना अम्बिकापुर के जिलाध्यक्ष रजत पाण्डेय जी के नेतृत्व में श्रीराम सेना अम्बिकापुर द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया अम्बिकापुर के मुख्य शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शाखा उदयपुर में व्याप्त अव्यवस्था और नियमो का पालन न करने की शिकायत शाखा प्रबंधक से की गई!
जिसपर शाखा प्रबंधक द्वारा त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है कार्यवाही न होने की दशा में श्रीराम सेना ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है जिसकी समस्त जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगी। इसमे मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष सक्षम गुप्ता, नगर मंत्री गिफ्टी चावला एवं तरुण बाबू जी , जिलासचिव शिवम शुक्ला एवं शेखर उपस्थित थे!!