कोरिया प्रशासन द्वारा सलका में किया गया वृक्षारोपण... ग्रामीणों को किया गया प्रेरित...

कोरिया प्रशासन द्वारा सलका में किया गया वृक्षारोपण... ग्रामीणों को किया गया प्रेरित...



|ब्यूरो•कोरिया|से✍️ विनोद कुमार|
कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सलका में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  परिसर में वृक्षारोपण किया गया यह वृक्षारोपण कोरिया कलेक्टर एस एन राठौर,तूलिका प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया एवं संजय राय सीईओ जनपद पंचायत द्वारा उ मा वि सलका के परिसर में वृक्षारोपण किया गया ! कार्यक्रम के दौरान कोरिया कलेक्टर द्वारा कहा गया कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है व मानव जीवन को सुखी तथा समृद्धि बनाए रखने के लिए वृक्षों का बहुत महत्व है एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने हेतु लोगों को प्रेरित किया!
 कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर कोरिया द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में छात्र एवं छात्राओ हेतु शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया तूलिका प्रजापति द्वारा कहा गया कि वृक्ष ही हमारे देश की आर्थिक, सामाजिक, नैतिक समृद्धि के मूल आधार है इसीलिए वन-सम्पदा की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है!
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संजय राय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर, सरपंच अलका सुनीता, उपसरपंच हितेश लक्की, गणेश बहादुर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, समिति अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह,प्रभुदयाल,प्राचार्य सलका शशि बाला खलखो, सचिव आलम, नीतू सिंह, बिंदु पाण्डेय, जैस्मिन, पूनम तिवारी, गुलाब, श्यामला, नन्द कुमार, बृजमोहन, शंकर सिंह, पुष्पराज तिवारी, गीता कुजूर, नय्यर अंसारी, कामता प्रसाद, कैलाश, ब्रह्मांड एवं भारी संख्या में ग्रामवासी सलका उपस्थित रहे।
To Top