नारायणपुर में ₹1-₹1 लाख रुपए दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण मिलेगा 10₹-10₹ हजार रूपए का मुआवजा..

नारायणपुर में ₹1-₹1 लाख रुपए दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण मिलेगा 10₹-10₹ हजार रूपए का मुआवजा..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो•छत्तीसगढ़|विनोद कुमार|
इस रविवार को दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया जो 1-1 लाख रुपए के इनामी थे सरकार के तरफ से इन दोनों को ₹10-10₹हजार का आर्थिक सहायता दिया जाएगा साथ ही पुनर्वास के लिए इनको मदद मिलेगी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि ऐसा करने के पीछे इन दोनों माओवादियों के खोखले विचारधाराओं के मोह भंग करने और बढ़ते नक्सलवाद विरोधी अभियान का हवाला दिया है!!!

Tags
To Top