सूरजपुर क्वॉरेंटाइन मे रह लोगों व कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को राखी व मिठाई बांटे गए..

सूरजपुर क्वॉरेंटाइन मे रह लोगों व कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को राखी व मिठाई बांटे गए..


|ब्यूरो•सूरजपुर|शशी रंजन|
सूरजपुर : कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की खुशियां मनाने के लिए राखी एवं मिठाइयां वितरीत की गई। जिसमें क्वारंटाइन सेंटर लाइवलीहुड पर्री में 25 प्रवासियों को एवं डीपीसी क्वारंटाइन सेंटर में 10 प्रवासियों को राखी और मिठाई भेज कर रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। इसके पष्चात् कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों के लिए राखी और मिठाई दी गई। साथ ही कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर एवं अन्य ड्यूटी पर कार्यरत् कर्मचारियों के लिए भी राखी एवं मिठाई भेज कर रक्षाबंधन त्यौहार की बधाई दी गई।

राखी और मिठाइयां मिलने से त्यौहारों की खुषियों को महसूस कर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और अन्य कर्मचारी भावुक हो गये और प्रषासन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यहाँ कार्य करते हुए हम त्यौहारों से बहुत दूर थे, लेकिन प्रषासन व अधिकारियों ने हमारी खुषियों का ख्याल रखा जिसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संदेह होने के कारण हमसे कोई मिलना नहीं चाहता है, और न हीकोई पास आना चाहता है, हम मान चुके थे, कि इस त्यौहार में हमारी कलाई खाली रहेगी लेकिन कलेक्टर के द्वारा राखी और मिठाईयां भेजी गई जिससे बहुत खुषी हुई है, साथ ही यह महसूस हुआ है, कि जिला प्रशासन हमारे साथ है, और यह दिन जल्द ही सामान्य होंगे। त्यौहार मनाकर हम सभी हर्षित हैं जिसके लिए हम कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
To Top