अज्ञात कारणों से 18 वर्षीय युवक नें फांसी लगाकर की आत्महत्या...

अज्ञात कारणों से 18 वर्षीय युवक नें फांसी लगाकर की आत्महत्या...


|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|राजीव साहू|
ग्राम उमेश्वरपुर में आज  एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जानकारी के मुताबिक उमेश्वरपुर के सुबेर सिंह के छोटे पुत्र सतपाल सिंह उम्र लगभग 18 साल की थी बीते  बुधवार 30 तारीख को तारा से खरसुरा के लिये निकला  था!परिवार के अन्य सदस्यो से पता चला कि मरहूम युवा नोहर सिंह के यहां चल रही काम में कार्यरत था!

बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन अन्य कर्मचारियो  के साथ मरहूम ने पूरे दिन कार्य किया था, नोहर सिंह के कहने पर कर्मचारियों को घर छोड़ कर वापस लौटने के दौरान करीब 9:00 बजे के आस पास डांटगांव के समीप लगे एक मंदिर के किनारे महुए के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ! परिवार वालो को इसकी जानकारी तक़रीबन 02:30 बजे पता चली, परिवारवालो से मिली जानकारी के अनुसार मरहूम का किसी के साथ झगड़ा या मनमुटाव नहीं था!घटना के बाद लाश को उदयपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा चूका है, अब घर वालो को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत का कारण पता लग सके!!!
To Top