|ब्यूरो•जबलपुर|
फेसबुक पर दोस्ती करने 17 वर्षीय किशोरी मुसीबत में पड़ गई। आरोपी ने किशोरी से फेसबुक पोस्ट और वॉट्सऐप चैटिंग वायरल करते हुए उसके परिजन को दिखाने की बात कहकर किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा। 15 हजार रुपए ऐंठ चुका आरोपी किशोरी से 40 हजार रुपए और मांग रहा था। किशोरी की शिकायत पर कोड रेड टीम ने उसे मंगलवार शाम भंवरताल पार्क के पास से दबोच लिया।चैटिंग परिजन को दिखाने की बात कहकर आरोपी 40 हजार रुपए और मांग रहा थाकिशोरी से फेसबुक पर दोस्ती और चैटिंग के बाद करने लगा ब्लैकमेल, हजारों रुपए ऐंठेकोड रेड टीम की एसआई माधुरी ने बताया कि जून में किशोरी की फेसबुक के माध्यम से आरोपी से दोस्ती हुई थी।
फेसबुक के मैसेंजर पर चैटिंग के बाद दोनों वॉट्सऐप पर भी चैटिंग करने लगे। कुछ दिनों से किशोरी ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी, तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। 15 हजार रुपए ऐंठ लिए। 40 हजार रुपए और मांग रहा था। मंगलवार को वह किशोरी को कॉल कर उसके घर जाने लगा। किशोरी ने कोड रेड में सूचना दी। फिर टीम के बताए अनुसार उसे भंवरताल गेट पर रुकने के लिए कहा और बताया कि वह पैसे लेकर पहुंच रही है!
टीम भी वहां पहुंच गई। किशोरी के इशारा करते ही टीम ने आरोपी को दबोच लिया। टीम ने कार्यालय ले जाकर आरोपी के मोबाइल से किशोरी के वॉट्सऐप चैटिंग और फेसबुक मैसेज को डिलीट कराया गया। किशोरी हाईप्रोफाइल परिवार की है। उसने सामाजिक बदनामी और परिवारजन तक बात न पहुंचने का हवाला देते हुए शिकायत नहीं दर्ज कराई। टीम ने आरोपी को सबक सिखाते हुए परिजन को बुलाकर उसकी करतूत बताई और चेतावनी देकर छोड़ा। कोड रेड की इस कार्रवाई में उज्जवल यादव, सुमित मरावी, कामना, मीना शामिल थीं!!!