ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर में पंचायत प्रमुख द्वारा कराये जा रहे कार्य इन दिनों ग्रामीणों के बिच खासा चर्चा में है, भारत के आजाद होने के इतने वर्ष बाद भी सरगुजा का यह इलाका विकास से अब तक अछूता रहा, उमेश्वरपुर का मोहल्ला कोईलार डोड़गा पारा ऐसा ही एक क्षेत्र था परन्तु अब यहां के कुंभकरण पुरातत्व स्थल छुही मिट्टी का खदान पर एक कुएं का मरम्मत एवं एक हैंडपंप खनन कार्य कराया गया उसी के समीप साजा पानी मोहल्ला में 3 वर्ष से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को परिवर्तन कराया नहानी घर का निर्माण कराया गया है, कुंभकरण पारा में 2 नग कूप की मरम्मत की गई विकास की गाथा यहीं पर नहीं रुकी है बरखा पारा मोहल्ला में मुरमी करण का कार्य भी हुआ है गांव के सिवाना में स्थित प्राचीनतम आदिवासियों के परंपरा सती पेपर के पास स्थित स्थल का सौंदर्यीकरण भी कराया गया गांव वाले बताते हैं कि सरपंच राम सिंह के बनने के बाद आज हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही उनके मांग के अनुरूप 4 नलकूप की मरम्मत 1 सीसी रोड का निर्माण मुरमीकरण कार्य हैंडपंप की मरम्मत लगभग 7 नग नहाने घर का निर्माण कार्य 5 नग पंचायत भवन की विद्युतीकरण कार्य तथा उनके द्वारा घोषणा पत्र के अनुरूप दी जा रही कन्या उत्थान योजना के तहत ₹2000 पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है!
उमेश्वरपुर ग्राम पंचायत बनने के 40 वर्ष बाद मिली विकास की शौगात...
August 26, 2020
ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर में पंचायत प्रमुख द्वारा कराये जा रहे कार्य इन दिनों ग्रामीणों के बिच खासा चर्चा में है, भारत के आजाद होने के इतने वर्ष बाद भी सरगुजा का यह इलाका विकास से अब तक अछूता रहा, उमेश्वरपुर का मोहल्ला कोईलार डोड़गा पारा ऐसा ही एक क्षेत्र था परन्तु अब यहां के कुंभकरण पुरातत्व स्थल छुही मिट्टी का खदान पर एक कुएं का मरम्मत एवं एक हैंडपंप खनन कार्य कराया गया उसी के समीप साजा पानी मोहल्ला में 3 वर्ष से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को परिवर्तन कराया नहानी घर का निर्माण कराया गया है, कुंभकरण पारा में 2 नग कूप की मरम्मत की गई विकास की गाथा यहीं पर नहीं रुकी है बरखा पारा मोहल्ला में मुरमी करण का कार्य भी हुआ है गांव के सिवाना में स्थित प्राचीनतम आदिवासियों के परंपरा सती पेपर के पास स्थित स्थल का सौंदर्यीकरण भी कराया गया गांव वाले बताते हैं कि सरपंच राम सिंह के बनने के बाद आज हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही उनके मांग के अनुरूप 4 नलकूप की मरम्मत 1 सीसी रोड का निर्माण मुरमीकरण कार्य हैंडपंप की मरम्मत लगभग 7 नग नहाने घर का निर्माण कार्य 5 नग पंचायत भवन की विद्युतीकरण कार्य तथा उनके द्वारा घोषणा पत्र के अनुरूप दी जा रही कन्या उत्थान योजना के तहत ₹2000 पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है!
Tags
Share to other apps