कोरिया समाचार >>> सड़क की जर्ज़र हालत से परेशान हुए लोग... ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी मदद...

कोरिया समाचार >>> सड़क की जर्ज़र हालत से परेशान हुए लोग... ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी मदद...


|ब्यूरो•बैकुंठपुर|
कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छिंदिया नकटापारा में यातायात के लिये उपयोग में लाये जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई है, इस मामले में ग्रामीणों ने शासन के विरुद्ध नाराजगी जाहिर करते हुए बताया की, पंचायत चुनाव के समय लोग वोट मांगने तो आते है पर ज़ब सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात आती है तो लोग पलट कर भी नहीं देखते है!

ऐसी ही स्थिति है नकटापारा के सड़कों की ग्रामीणजन इसी सड़क का इस्तेमाल करने के लिये मज़बूरी हैं, इस अव्यवस्था से आमजन में काफ़ी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, यहाँ की सड़कों में बड़े बड़े गढ्ढे होने के कारण लोगो को कीचड़ से हो कर गुजरना पड़ता है जो रात के समय दुर्घटना का कारण भी बन सकती है!
ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण के लिये गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा है!!!
To Top