सरगुजा समाचार >>> बाल संदर्भ शिविर का हुआ आयोजन... 49 बच्चों का किया गया इलाज...

सरगुजा समाचार >>> बाल संदर्भ शिविर का हुआ आयोजन... 49 बच्चों का किया गया इलाज...


|ब्यूरो•उदयपुर|
डांडगांव: उदयपुर विकास खंड के दुरस्त ग्रामीण अंचल परोगिया, सेटू, सुसकम, फतेहपुर, घाटबर्रा के कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का ईलाज ग्राम पंचायत घाटबर्रा में लगाए गए संदर्भ शिविर में उपचार किया गया। गुड़गांव सेक्टर के डॉक्टर तुफैल अहमद द्वारा शिविर में आए 49 बच्चों का इलाज किया था कुपोषित बच्चों को टेबलेट, सिरफ सहित अन्य दवा निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही चिकित्सकों ने बच्चों के पालकों को कुपोषण मुक्ति के लिए जानकारी दी। साथ ही डॉक्टरों ने अधिक से अधिक प्रोटीन युक्त आहार बच्चों को खिलाने के लिए कहा गया!!!
To Top