|ब्यूरो•सूरजपुर|✍️राजीव साहू|
सरगुजा संभाग के विकासखंड प्रेम नगर में ग्राम पंचायत दुर्गापुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया,गौरतलब है कि 22 अगस्त को एक व्यक्ति दुर्गापुर में कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके पश्चात शासन द्वारा करुणा के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है!
संक्रमित व्यक्ति के घर से उत्तर दिशा में फूलन सिंह आत्मा नंदू, दक्षिण दिशा में मुख्य सड़क तक, पूर्व में बहरा दोहर सुखलाल घर तक एवं पश्चिम में जैनारा नाला तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है उक्त कंटेनमेंट जोन में हर तरह के व्यवसायिक कार्य एवं यातायात प्रतिबंधित रहेगी!!!