|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
सरगुजा के सूरजपुर में गौ सेवा मण्डल द्वारा आज जरही में नवनिर्मित कांजी हॉउस में रखे गए गायों को जिन्हें गत 15 दिवस से कोई भी स्वामित्व से लेने नहीं आया उनकी आज दिनांक 19/08/20 को नगर पंचायत जरही के नेतृत्व में जरही के कांजी हॉउस में गौ माता की नीलामी कि गई, जिसमें 02 गौ और 04 बछड़ों की नीलाम हुई, नीलामी में ख़रीदे गए गौ मालिकों ने कहा की हम गौ माता की अच्छे से सेवा करेंगे! गौरतलब है की इस नीलामी में कुल 12,300 रु की कुल धन राशि संग्रह की गई!
गौ सेवा मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा उचित व्यवस्था होने पर ही गौ लेने का आग्रह भी किया गया, जिससे पुनः व्यवस्था के आभाव में गौ को सड़कों पर ना आना पड़े!