कोरोंना संकट के समय पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्जारोहण व कोरोना वॉरियर सम्मान..

कोरोंना संकट के समय पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्जारोहण व कोरोना वॉरियर सम्मान..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो•बैकुंठपुर|विनोद कुमार|

रामानुज मिनी स्टेडयम: इस वर्ष करोना काल के समय आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण मुख्यमंत्री संदेश वाचक कोरोना वारियार सम्मान होगा ।
कोरिया कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने बताया है विश्वव्यापी क्रोना संकट काल के समय पर इस बार 15 अगस्त 2020 में छत्तीसगढ़ के समछ कोरिया जिला में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे कार्यक्रम को सम्पूर्ण किया जाएगा!

वीआईपी  बैठक व्यवस्था से लेकर आमजन लोगों की बैठक व्यवस्था 1 मीटर की दूरी पर रखी गई है यहां ध्वजारोहण के बाद कोराना वॉरियरों का सम्मान किया जाएगा और मुख्यमंत्री संदेश वाचक होगा ।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कलाकृतियां इस बार देखने को नहीं मिलेगी और हर वर्ष की भांति यहां  इस वर्ष लोगों भी संख्या को कम से कम रखी जाएगी भीड़ कम करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैनात होगी।
यह 15 अगस्त 2020 कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस छोटे रूप में सम्पन्न किया जाएगा!!!
To Top