देश को कोरोना से सतर्क करने वाले हुए कोरोना के शिकार... इस लिये नहीं हुआ संक्रमित होने का अंदेशा...

देश को कोरोना से सतर्क करने वाले हुए कोरोना के शिकार... इस लिये नहीं हुआ संक्रमित होने का अंदेशा...



|ब्यूरो•नई दिल्ली|

देश में इन दिनों कोरोना राजनीतिक ढांचे के भीतर सेंध करते हुए दिख रहा है, इसी कड़ी में देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ लव अग्रवाल की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से खुद ही इसकी पुष्टि की है!

लव अग्रवाल ने अपने ट्वीट अकाउंट पर जानकरी साझा करते हुए बताया की, "डियर ऑल; आप सभी को सूचित करता हूँ कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं! दिशानिर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में मैं अपने सभी दोस्तों एवं सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं की देखभाल करें, स्वास्थ्य टीम की ओर से मेरे संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग कि जाएगी, जल्द मुलाकात होगी!!!"

गौरतलब है की स्वास्थ्य विभाग के सचिव और लव अग्रवाल (संयुक्त सचिव) दोनों एक ही कार साझा करते हैं, वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सचिव ने बीते गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री के साथ भी बैठक की थी,  जिसमें नीति आयोग के सीईओ भी उपस्थित थे, अब ये संभावना जताई जा रही है की लव अग्रवाल के संपर्क में आने के कारण स्वास्थ्य मंत्री और  स्वास्थ्य सचिव भी क्वारंटाइन में जाएंगे, इन सब में बड़ी बात यह है की संयुक्त सचिव लव अग्रवाल को बिना लक्षण वाला कोरोना है, जिसके कारण उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं हो सका!!!
To Top