|ब्यूरो•कोरबा|
आज अचानक कुसमुंडा खदान में आग लगने की घटना सामने आई है इस घटना में मौके पर ही पांच मोटरसाइकिल जलकर के खाक हो चुकी है! घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है!
यह घटना कैसे घटित हुई है इसकी जानकारी अभी पाता की जा रही है! वहीं मामले की जानकारी लेने पुलिस भी मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है की स्थानीय गार्ड के द्वारा बाइक की आग बुझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी! राहत की बात है की घटना में किसी की भी जान का खतरा नहीं हुवा है!!!