जशपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हद तो तब हो गई जब ग्रामीणों ने उन्हें मिथक मान्यता के अनुसार गोबर के गड्ढे में गाड़ दिया।
काफी देर तक जब दोनों की स्थिति में सुधार नहीं आया तो उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए। घायलों को पहले फरसाबहार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां आयुर्वेद विभाग के चिरायु डॉक्टर के संक्रमित होने से अस्पताल सील मिला। ऐसे में उन्हें लैलूंगा ले जाया गया। जिला चिकित्सालय के डॉ. आरएस पैकरा का कहना है कि गाज की चपेट में आने से घायल अस्पताल को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाना चाहिए। यदि वो जिंदा है तो उसका इलाज हो सकता है। यदि किसी की मौके पर ही मौत हो जाती है तो गोबर में गाड़ने वो कतई जिंदा नहीं होगा। ये महज अंधविश्वास है।
#cnblive #cnbnewshighlight #cnbnews#chhattisgarh_news_bureau #cnbsarguja #cnbjashpur #cnbchhattisgarh #cnbambikapur #cnbupdate #Ambikapur #jashpur #news #cgnewsupdate #ssrgujaupdate #balrampur #surajpur #koriya #india #raipur #bilaspur #korba #thunder #ambikapurdiaries #apnaambikapur #heartofambikapur #apnajashpur #jashpuriya💫✨
काफी देर तक जब दोनों की स्थिति में सुधार नहीं आया तो उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए। घायलों को पहले फरसाबहार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां आयुर्वेद विभाग के चिरायु डॉक्टर के संक्रमित होने से अस्पताल सील मिला। ऐसे में उन्हें लैलूंगा ले जाया गया। जिला चिकित्सालय के डॉ. आरएस पैकरा का कहना है कि गाज की चपेट में आने से घायल अस्पताल को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाना चाहिए। यदि वो जिंदा है तो उसका इलाज हो सकता है। यदि किसी की मौके पर ही मौत हो जाती है तो गोबर में गाड़ने वो कतई जिंदा नहीं होगा। ये महज अंधविश्वास है।
#cnblive #cnbnewshighlight #cnbnews#chhattisgarh_news_bureau #cnbsarguja #cnbjashpur #cnbchhattisgarh #cnbambikapur #cnbupdate #Ambikapur #jashpur #news #cgnewsupdate #ssrgujaupdate #balrampur #surajpur #koriya #india #raipur #bilaspur #korba #thunder #ambikapurdiaries #apnaambikapur #heartofambikapur #apnajashpur #jashpuriya💫✨