इंजिनियरिंग काॅलेज में आनलाईन सेमिनार संपन्न...
|ब्यूरो न्यूज| विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज लखनपुर में इन दिनों आनलाईन माध्यमों से छात्रों को शिक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सेमिनार से भी लाभान्वित कराया जा रहा है, इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज के छात्रों को आनलाईन सेमिनार में साॅफ्ट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल की जानकारी जेके सिमेंट के जनरल मैनेजर, टेक्निकल हेड मि. आशीष सिंघई के द्वारा दि गई!
इस सेमिनार में इंजिनियरिंग काॅलेज के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, गौरतलब है कि यहाँ जेके सिमेंट के जनरल मैनेजर आशीष सिंघई ने छात्रों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से कम्यूनिकेशन स्किल की बारीकियों के बारे में बताया!
इस आनलाईन सेमिनार की एक झलक आप यहाँ
देख सकते हैं,
इस आनलाईन सेमिनार के माध्यम से छात्रों को काफ़ी जानकारी मिली, छात्रों में भी आनलाईन सेमिनार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला, उम्मीद है भविष्य में भी छात्रों को ऐसे ही आनलाईन माध्यमों से काफी कुछ सिखाया जाता रहेगा!!!
___________________
लाकडाउन में घर बैठे जीतिए ढेरों इनाम आज ही भाग लें विभिन्न प्रतियोगिताओं में और पाएं प्रमाण पत्र के साथ ही साथ निश्चित ईनाम की राशि!!!
विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिंक निचे दिए जा रहे हैं:-
Quiz: Join Now
Drwaing: Not Started
Slogan & Speech Writing: Not Started
Photography (Various Lockdown
Activities) : Not Started
भाग ले और पाईएन 500 रू. से 5000 रू. तक जिसमें का मौका, यह प्रतियोगिता 2020 (3.0), छत्तीसगढ़ न्यूज़ ब्यूरो तथा शिक्षा, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास एवं रक्षण समिति छत्तीसगढ़ (NGO) के द्वारा संचालित किया जा रहा है, अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें!
E-mail: cskp0777@gmail.com