लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से बचने अजब-गजब बहाने, जिला निर्वाचन शाखा नें कराई स्वास्थ्य जांच.,.,.
![]() |
उपस्थित अधिकारी - कर्मचारी |
बैकुंठपुर:- लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान ड्यूटी से छुटकारा पाने के लिए अजब-गजब बहाने बनाकर आवेदन पत्र सौंपने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का जिला मेडिकल बोर्ड में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के पहले बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी सेहत की जांच कराने पहुंचे।
इस दौरान मेडिकल बोर्ड के मेंबर्स कंफ्यूज हो गए थे, क्योंकि चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाने की अर्जी में पत्नी की डिलीवरी, पिता पैरालिसिस से ग्रसित सहित अन्य प्रकार का बहाना बनाया गया है।
जबकि आवेदन में उल्लेख किए गए बीमार व्यक्ति को छोड़ा गया था।
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में होनें वाली चुनाव ड्यूटी नहीं लगानें के लिए 75 अधिकारी-कर्मचारियों नें आवेदन प्रस्तुत किया है।
इसमें किसी ने पत्नी की डिलीवरी, तो किसी नें पिता को पैरालिसिस, तो किसी नें ब्लड प्रेशर हाई, तो किसी नें शुगर की बीमारी, और किसी नें आंख से कम दिखाई देना, यहाँ तक की कई यों नें चलने में परेशानी होना सहित अन्य कारणों का उल्लेख किया है।
सभी 75 कर्मचारियों के जाँच रिपोर्ट आनें के बाद ही अब आयोग चुनाव ड्यूटी की फाइनल लिस्ट जारी करेगी।।।
...................•..................•......................•....................