प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ में जमकर बरसे कांग्रेस पर, ये कहा राहुल गांधी को...
बालोद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बालोद जिला मुख्यालय में ग्राम हथौद में एक चुनावी आमसभा को संबोधित करनें के बाद छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया।
पीएम मोदी ने सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंनें कहा कि कांग्रेस की नीति और नियति दोनों में ही खोट है।
कांग्रेस मजबूर सरकार बनाना चाहती है, वहीं भाजपा मजबूत सरकार बनाना चाहती है ; फैसला आप लोगों को करना है।
पीएम मोदी नें सबसे पहले सभा में उपस्थित सभी लोगों का छत्तीसगढ़ी में अभिवादन करते हुए कहा जय जोहार, नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की सभी पवित्र शक्तिपीठों :- दंतेश्वरी, बम्लेश्वरी, बिलाईमात, खल्लारी, महामाया देवी के नाम लेते हुए कहा मैं देवी मन के चरण पखारत हो।
मोदी ने कहा कि पांच साल पहले जो नामुमकिन माना जाता था वह आज मुमकिन हो गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के मन में एक तस्वीर स्पष्ट है, वह है नीति और नियति की और अपने दल को जिताने की।
हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए, वहीं कांग्रेस चुनाव लड़ रही जनता की गड़ी कमाई को लुटाने के लिए, आतंकवाद और अलगाववादियों को खुली छूट देेने के लिए।
जबकि भाजपा चुनाव लड़ रही है, आतंकवाद और अलगाववादियों को खत्म करने के लिए। देश की सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए। हम मजबूत सरकार बनाना चाहते हैं जबकि कांग्रेस मजबूर सरकार बनाना चाहती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार मजबूत होती है, तो आतंकवादियों को घर में घुसकर मारती है। सरजीकल स्ट्राइक और एयरफोर्स से हमला करती है। देश हीत में बड़े फैसले किए जाते हैं। सरकार मजबूत होती है तो दुनिया हमारी बात सुनती है।
वहीं मजबूर सरकार में दुनिया अपना रौब दिखाती है, ऐसे में आप सभी को सोचना है कि देश को मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर। यह फैसला अब आप लोगों के हाथों में है कि चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचार की बारात वाली सरकार।
प्रधानमंत्री जी नें राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि "अब नामदार सुरक्षित सीट की तलाश में है। कांग्रेस दलाल और बिचौलियों का मायाजाल तैयार किया है। हेलीकॉप्टर की खरीदी में भी दलाली खाई है। उनका नीयत साफ नहीं है।"
पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को 6 हजार रुपये साल में देने की घोषणा की तो कांग्रेस को उस पर भी आपत्ति है। यहां की सरकार ने आधी-अधूूरी सूची है। किसान बैंक खाते में रुपये आने का इंतजार क रहे हैं लेकिन इसका गुणहकार कांग्रेस सरकार है। प्रधानमंत्री ने मंच से ही सभी लोगों को मैं भी चौकीदार के नारे लगवाए।