CG कोरिया " ग्राम पंचायत महोरा के पंचों ने पंचायत स्तर ओरिएंटेशन प्रशिक्षण पूरा कर प्रमाण-पत्र प्राप्त किया... देखें?

CG कोरिया " ग्राम पंचायत महोरा के पंचों ने पंचायत स्तर ओरिएंटेशन प्रशिक्षण पूरा कर प्रमाण-पत्र प्राप्त किया... देखें?



बैकुंठपुर। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वन डे ब्लॉक लेवल जनरल ओरिएंटेशन ट्रेनिंग में ग्राम पंचायत महोरा के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया तथा प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।

यह प्रशिक्षण दिनांक 22 नवम्बर 2025 को ब्लॉक पंचायत रिसोर्स सेंटर (DPRC), बैकुंठपुर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत संचालन, ग्रामीण विकास योजनाएँ, पारदर्शिता एवं जनहितकारी निर्णय प्रक्रिया, ग्राम सभा की भूमिका और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत महोरा से निम्न प्रतिनिधि उपस्थित रहे—

उपसरपंच – महेश सोलंकी

पंच – प्रेम कुमारी

पंच – पार्वती

पंच – फुलबसिया

पंच – प्रताप पडो

पंच – गढ़ मोहरा, एवं डकई पारा पंच उपस्थित रहे 

सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र ग्रहण किए।

प्रमाण-पत्र का वितरण जनपद पंचायत अधिकारियों द्वारा किया गया।

प्रतिनिधियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण पंचायत विकास, ग्राम शासन सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण जनसेवा में अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रहा। सभी सदस्यों ने भविष्य में जनहित कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ योगदान देने का संकल्प भी लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका पंच पति श्री लहरें कुमार जी की उल्लेखनीय रही, जो पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। आगे उन्होंने कहा - ग्राम पंचायत महोरा — ग्राम विकास की मजबूत दिशा में एक और कदम उठाया है , जिसकी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं 


To Top