@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
कोरिया जिला के बचरापोंडी
चौकी मे दिनांक 14.10.2025 को रात मे ग्राम बड़े साल्ही मे रायराम केंवट के घर में आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हुए थे। घर के अंदर रायराम केंवट की पूरी तरह से जल जाने से मौत हो चुकी थी, एवं मृतक की पत्नी पार्वती बाई आग मे पूरी तरह से झुलस चुकी थी जिसे तत्काल अस्पताल हेतु रवाना किया गया। उक्त घटना के संबंध में थाना बैकुण्ठपुर मे हत्या एवं हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अति० पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में बैकुण्ठपुर कोतवाली, चौकी पोडी बचरा एवं सायबर सेल को मिला कर विशेष टीम का गठन किया गया। घटना को मृतक के दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया द्वारा अपने साथी के साथ अंजाम दिया गया था एवं घटना कारित करने के बाद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था अतः आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को अलग -अलग भाग में बांट कर फरार अरोपियों के पतासाजी हेतु राज्य के अलग-अलग जिलो एवं राज्य के बाहर रवाना किया गया।घटना स्थल में प्राप्त भौतिक साक्ष्य जैसे की पेट्रोल के गंधयुक्त जेरिकेन का ढक्कन एवं मृतिका पार्वती बाई के मृत्युकालीन कथन से यह स्पस्ट था कि दामाद रमेश ठाकुर द्वारा अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर मृतक रायराम के उपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था। विवेचना के दौरान टीम द्वारा आरोपी के स्थानीय जान पहचान के समस्त लोगों के घर में दबिस दी गई इस दौरान पता चला की ग्राम ठगगांव (बंजारीडांड ) निवासी सहदेव सूर्यवंशी पिता कर्ण सूर्यवंशी उम्र 37 वर्ष द्वारा आरोपियों को घटना के तुंरत बाद छिपने एवं सुरक्षित ठिकाना बताने में सहयोग किया गया था। सहदेव से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी एवं सायबर सेल कोरिया व रेंज सायबर थाना से प्राप्त इनपुट के आधार पर भागते हुए आरोपियों का सायबर सेल निरीक्षक विनोद पासवान की टीम द्वारा पीछा करना प्रारंभ किया गया,इस काम में पहले कोरबा फिर पीछा करते हुए महारास्ट्र राज्य के नागपुर में टीम पहुंचकर संभावित स्थानो में दबिस दी इस दौरान पता चला की कुछ घण्टे पूर्व ही आरोपी पुनः अन्य किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक मे कोरिया की ओर रवाना हो चुका है, टीम द्वारा महाराष्ट्र से लगातार पीछा किया गया। जैसे ही आरोपी छत्तीसगढ राज्य पहुँचा एक और टीम बिलासपुर की ओर रवाना कर दिया गया कोरिया पुलिस के टीम द्वारा थाना रतनपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय राजपुत व सहा०उनि० पवन सिंह व स्टाफ के सहयोग से आरोपी सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया एवं अरोपी प्रदीप बैरागी को रतनपुर एवं कटघोरा के मध्य गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना को अंजाम देने के लिए सबसे पहले खडगवां के पास खाली जेरिकेन ख़रीदा गया उसके बाद खड़गवां के पेट्रोल पम्प से ही जेरिकेन में पेट्रोल भराकर रात के अंधेरे मे ग्राम बड़े साल्ही मृतक रायराम केंवट के यहाँ पहुँचे मृतक के घर में दरवाजा न होने से प्रवेश कर सोते हुए अवस्था में रायराम के उपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दिये इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही मृतक की पत्नी भी आग के फैलने से जलने लगी जिसे देखकर दोनो आरोपी मौके से फरार हो गये।हिरासत में लेकर तलासी के दौरान आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा एवं 07 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया, इसके अलावा आरोपियों द्वारा घटना के दौरान प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा लीवो क्रमांक UP77X 3746 को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।इस प्रकरण में मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन कुमार लकड़ा, सायबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान चौकी पोड़ी बचरा उनि. अब्दुल मुनाफ,उप निरीक्षक महेश कुशवाहा प्र०आर अरविंद कौल दीपक पाण्डेय नवीन साहू आर० अमरेशानंद, शिवम सिन्हा सजल जायसवाल, समीर जायसवाल इलियास कुजूर, राजेश रगड़ा मनोज पाण्डेय राघवेन्द्र पुरी, रौसन एक्का एवं रेजं सायबर थाना सरगुजा से आर० कुंदन सिंह एवं सुयश पैकरा का महत्वपूर्ण
भूमिका रहा।


