@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)कोरिया जिले के पटना थाना में सरगुजा एसीबी की टीम ने एएसआई पोलीकार्प टोप्पो और न्यायालय ने नियुक्त पीएलवी राजू को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, आगे की कार्यवाही जारी ...
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पटना थाना में पदस्थ एएसआई और अदालत द्वारा नियुक्त एक कर्मचारी (पीएलवी) पुलिस के दोस्त राजू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। ACB की टीम ने पटना थाना से बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में लाकर आगे की कार्यवाही की है। पांडोपरा निवासी शिकायतकर्ता शाह खान के हाथों फिलैंथीन पावडर युक्त नोट दिया गया। कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सरगुजा एसीबी की टीम ने कोरिया जिले के पटना थाना में तैनात एएसआई पोलीकार्प टोप्पो और न्यायलय ने नियुक्त पीएलवी राजू को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों ने मोटर व्हीकल एक्ट के एक मामले में वाहन स्वामी से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। मामला 12 हजार में तय हुआ, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीबी टीम ने योजना बनाकर शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोट दिए और जैसे ही दोनों ने पैसे स्वीकार किए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। बता दें कि, तकनीक टीम की उपस्थित में पटना थाना में है पावडर लगे नोट का परीक्षण किया गया। आरोपियों के हाथ को ग्लास की पानी में डाल कर परीक्षण किया गया पानी कलरयुक्त होने पर रिश्वत होना प्रमाणित पाया गया। बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में आरोपियों की लाकर विधि पूर्वक पूरी कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा।
@सोर्स _सोशल मिडिया नेटवर्क