भैयाथान तहसील और भटगांव नगर सैनिक पर लगे आरोप निराधार – संजय बोले, “मैं सिर्फ आदेशों का पालन करता हूं”I

भैयाथान तहसील और भटगांव नगर सैनिक पर लगे आरोप निराधार – संजय बोले, “मैं सिर्फ आदेशों का पालन करता हूं”I

शशि रंजन सिंह

शशि रंजन सिंह जिला ब्यूरो सी एन बी लाइव न्यूज 

सूरजपुर/भटगांव:--- भैयाथान तहसील के भटगांव नगर सैनिक पर हाल ही में रिश्वत वसूली के जो आरोप लगाए गए हैं, उन्हें लेकर क्षेत्र में चर्चा जरूर हो रही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह आरोप बिना किसी ठोस आधार के लगाए गए हैं।


---

नगर सैनिक की भूमिका स्पष्ट

भटगांव के नगर सैनिक संजय ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा –

> “मेरा काम केवल तहसील के आदेशों का पालन करना है। मैं पत्र व्यवहार संभालता हूं और दफ्तर में अनुशासन बनाए रखने में मदद करता हूं। शिकायत कर्ता का आरोप पूर्णतः निराधार है।



संजय का कहना है कि ऐसे आरोप उनके व्यक्तित्व को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं। वर्तमान तहसीलदार भैयाथान, भैयाथान तहसीलदार के साथ साथ भटगांव का भी तहसीलदार हैं उन्ही के साथ सुरक्षा हेतु मैं तैनाद रहता हूं।

तहसीलदार के साथ रहते हैं संजय

सूत्रों के अनुसार भैयाथान तहसीलदार के पास भटगांव और भैयाथान दोनों जगहों का प्रभार है। ऐसे में जब भी तहसीलदार दोनों जगहों के बीच आवागमन करते हैं तो नगर सैनिक संजय मिश्रा उनके साथ रहते हैं और केवल आदेशों के अनुपालन एवं सुरक्षा/व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम करते हैं। उनका सीधा संबंध किसी भी तरह की वित्तीय लेन-देन प्रक्रिया से नहीं होता।


---

वर्षों से ईमानदारी से सेवा

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि संजय लंबे समय से तहसील में ईमानदारी से सेवा दे रहे हैं और अब तक उनके खिलाफ कोई गंभीर शिकायत सामने नहीं आई थी। ऐसे में अचानक लगाए गए आरोपों को कई लोग राजनीति से प्रेरित मान रहे हैं।


---

उक्त मामले के अनावेदक महिला की शिकायत न्यायालय में लंबित

उधर, ग्राम इंदरपुर की महिला द्वारा लगाए गए भूमि विवाद के आरोप पहले से ही सिविल न्यायालय में फर्जी रजिस्ट्री निरस्त करने का मामला विचाराधीन हैं जिसमे शिकायत कर्ता की माता अनावेदक के रूप में उपस्थित हो चुकी है।ग्रामीणों का मानना है कि ऐसे मामलों को कोर्ट में ही सुलझाया जाना चाहिए और किसी निर्दोष व्यक्ति को बेवजह कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहिए।


---

जनता से अपील

स्थानीय जिम्मेदार नागरिकों ने भी अपील की है कि बिना सबूत किसी पर आरोप लगाकर उसकी छवि खराब न की जाए। यदि किसी को कोई शिकायत है तो वह सीधे उचित मंच पर अपनी बात रखे ताकि सच्चाई सामने आ सके।
To Top