CG "नारी सशक्त परिवार अभियान में टीबी मरीजों को बांटे पोषण आहार... आर एच ओ संतलाल साहू ने निभाया मोटिवेटर के साथ निक्षय मित्र का रोल... देखें?

CG "नारी सशक्त परिवार अभियान में टीबी मरीजों को बांटे पोषण आहार... आर एच ओ संतलाल साहू ने निभाया मोटिवेटर के साथ निक्षय मित्र का रोल... देखें?


@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की  देशव्यापी शुरुआत 17सितंबर को हुई  रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी के निर्देशन में प्रधानमंत्री के इस महत्वकांक्षी मुहिम को आगे बढ़ाने में धरसिवा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ.विकास तिवारी के साथ पुरा स्वास्थ्य विभाग का अमला लगा हुआ है इसी कड़ी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान सिविल अस्पताल माना कैंप में आयोजित हुआ  इस अभियान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आदरणीय डॉ आशीष मेश्राम सर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल माना कैंप एवं डॉ सतीश कुमार रावते, संतलाल साहू आर एच ओ टेमरी द्वारा टीबी उपचारित मरीजों को निक्षय मित्र बनकर आवश्यक पोषण आहार के पूर्ति हेतु प्रोटीनयुक्त पोषण आहार आज दिनांक 27/09/2025 को प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर निकिता लकड़ा,आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेमरी से आर एच ओ दीपाली गावंडे ,सेक्टर सुपरवाइजर डीपी यादव ,खेमलता जाधव, एस टी एस पोषण , कुशवाहा जी शामिल हुए |
इस कार्यक्रम के तहत आर एच ओ एवं टीम के द्वारा धरातल में महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच एवं सेवाएं प्रदान करते हुए टीबी मरीजों के निक्षय मित्र  बनकर उन्हें पोषण आहार प्रदान कर उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना के साथ शुभकामनाएं दी गई !

To Top