CG कोरिया "क्या शिक्षक एवं शिक्षिका ही ग्रामीणों से करेंगी गुंडागर्दी...? 15 अगस्त के दिन स्कूल में आने पर , बेज्जति करने का अधिकार...? क्या जिला शासन -प्रशासन करेंगे कार्यवाही... या ट्रांसफर से ग्रामीणों को करेंगे संतुष्टि... देखें?

CG कोरिया "क्या शिक्षक एवं शिक्षिका ही ग्रामीणों से करेंगी गुंडागर्दी...? 15 अगस्त के दिन स्कूल में आने पर , बेज्जति करने का अधिकार...? क्या जिला शासन -प्रशासन करेंगे कार्यवाही... या ट्रांसफर से ग्रामीणों को करेंगे संतुष्टि... देखें?


ग्रामीणों ने शा.प्राथमिक शाला खुटरापारा के प्रधान पाठक व शिक्षक पर लगाया अपमान करने का आरोप, देखें वीडियो 

@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

बैकुंठपुर। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम कसरा का मामला सामने आया है जहां शा. प्राथमिक शाला खुटरापारा ग्राम कसरा में सेवा दे रहे प्रधान पाठक सरिता भगत व शिक्षक पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि सैकड़ों तादात में जब ग्रामीण जन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक शाला खुटरापारा पहुंचे तब प्रधान पाठक व शिक्षक ने अपमान करते हुए कहा तुम लोग यहा क्या करने आए हो तुम्हारे बच्चे तो प्राइवेट स्कूलो में पढ़ते है तुम क्या लेने आए हो मिठाई खाने आए हो कह कर ग्रामीणों को घर भेज दिया गया जिसके बाद से ग्रामीणों में स्कूल के शिक्षक व प्रधान पाठक के प्रति नाराजगी जताई गई है |

 क्या उस जन समूह में केवल कुछ चिन्हित लोगों के साथ अभद्रता करना सही है .?

क्या उनका मान सम्मान कुछ मायने नहीं रखता ?

क्या आक्रोशीत होकर ग्रामीण शिक्षक के साथ मार पीट कर देते तो यह किसकी जिम्मेदारी बनती ?

क्या ग्रामीणों की मांग को सुनेगा जिला प्रशासन.. मांग है उनका ट्रांसफार्मर किया जाय जाए ताकि भविष्य में कोई भी शासकीय शिक्षक ऐसी गुंडा गर्दी न कर सके ?

      आगे ग्रामीणों ने बताया कि _

कहा जब प्रधान पाठक व शिक्षक का व्यवहार ग्रामीणों के लिए इस प्रकार है तो क्या बच्चों को किस तरहा की शिक्षा दी जा रही होगी ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही करनी चाहिए भविष्य में प्रधान पाठक व शिक्षकों द्वारा किसी भी व्यक्ति, परिजन से इस प्रकार का व्यवहार करना कहा तक उचित है शा. प्राथमिक शाला खुटरापारा में पहुंचे ग्रामीण कुसुम साहू, कबूतरी बाई, रोशनी साहू, अनुराधा साहू, संगीता साहू व ग्राम की इंद्रेश्वरी रही मौजूद|




To Top