CG कोरिया "BJP सरकार तय करे भगवान मंदिर बनवाएगी या दारू दुकान...? शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण युवा पहुंचे कलेक्टर कार्यालय... बात नहीं बनेगी तो करेंगे उग्र आंदोलन... देखें??

CG कोरिया "BJP सरकार तय करे भगवान मंदिर बनवाएगी या दारू दुकान...? शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण युवा पहुंचे कलेक्टर कार्यालय... बात नहीं बनेगी तो करेंगे उग्र आंदोलन... देखें??


 सोनहत में शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण युवा पहुंच कलेक्टर कार्यालय...कहा स्कूल परिसर के पास पहले से समाज ने मंदिर बनाने का रखा था प्रस्ताव…वहां दुकान खुली तो करेंगे उग्र आंदोलन…सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी रहे उपस्थित

@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

 ग्राम पचायत सोनहत के ग्रामीणो΄ ने ग्राम ढु्माडाड ओरगई मार्ग पर प्रथमिक शाला आ΄गन बॉडी के पास शराब दुकान खोलने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है 14 अप्रैल बुधवार को ग्रामीण जनो΄ महिलाओ΄ ने जनपद सदस्य की उपस्थिति मे΄ एस डी एम सोनहत को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सोमवार को ग्रामीणो΄ ने कलेक्टर कार्यालय पहुच कर शराब दुकान के विरोध मे΄ ज्ञापन सौप कार्यवाही की माग किया है, ज्ञापन का हवाला देते ग्रामीणो΄ ने बताया कि प्राथमिक शाला के समीप शराब दुकान खोले जाने की चर्चा से क्षेत्र मे΄ आक्रोश पनप गया है, वही सूत्रो΄ की माने तो भवन भी बन कर तैयार हो गया है ग्रामीणो΄ ने बताया कि यहा΄ पर अगल बगल उरांव  एव΄ राजवाडे समाज की घनी आबादी होने के शाला के आगे शराब दुकान न खोला जावे, शराब दुकान खोले जाने पर हम समस्त ग्रामीणो΄ एव΄ महिलाओ΄ को घोर आपत्ती है। ढुम्माडाड प्राथमिक शाला एव΄ आगनबाड़ी परिसर के 120 मीटर के ‘दायरे मे΄ शराब दुकान खोले जाने की चर्चा से भारी मात्रा मे΄ आकोश पनप रहा है जबकी क्षेत्र के ग्रामीणो΄ ने उक्त शराब दुकान स्थल क पास ‘दो माह पुर्व सर्वसम्मति एव΄ जनसहयो΄ग से मदिर बनाने का निर्णय लिया था जिसका निर्माण कार्य मई माह से शुरू किया जाना प्रस्तावित है ऐसा ज्ञापन मे΄ उल्लेख किया गया है। ऐसे मे΄.यदि यहा पर शराब दुकान खोली गई तो पूरे ग्रामीण उग्र आ΄दोलन करने की चेतावनी भी ग्रामीणो΄ ने दिया है ज्ञापन सौ΄पने के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।





@सोर्स - सोशल मीडिया नेटवर्क 

To Top