@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का काम मरीजो की सेवा करना है जब स्वास्थ्य को छोड़ कर्मचारियों के उत्पीड़न पर जब कोई अधिकारी उतारू हो जाये तो उसकी शिकायत करने के अलावा पीड़ित कर्मचारी के पास कोई ऑप्शन नही बचता है मामला है नारायणपुर जिले के पीएचसी बेनूर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी केशवचंद्र साहू का जिन्होंने अपने ही सेक्टर में कार्यरत सेक्टर सुपरवाइजर रैतुराम कश्यप जी को मानसिक ,शारीरिक उत्पीड़न का कार्य किया है इस कर्मचारी की सिर्फ इतनी गलती है कि इन्होंने केशवचंद्र साहू के पूर्व में किये गए भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया था उसी बात से द्वेष ईर्ष्या रखते हुए कभी उनके मोबाइल को छीनकर उनकी निजी डेटा लेना कभी वेतन को रोकना जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ है जिसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ को लिखित में दी है | जिसके प्रतिक्रिया में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने बीएमओ के खिलाफ संभाग स्तरीय घेराव के लिए कलेक्टर नारायणपुर ,संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवम मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर घेराव की चेतावनी दी ,संघ ने बिंदुवार कर्मचारियों के उत्पीड़न को रखते हुए बताया कि पूर्व में केशवचन्द्र साहू द्वारा महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती सुशीला बघेल को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था जो जांच में सही पाया गया ,कर्मचारियों से यात्रा भत्ता बिल के नाम पर 40 प्रतिशत राशि मांगने का भी आरोप है |साथ ही साथ BMO एवं सेक्टर प्रभारी के रहते कई घोटाले किये गए है जो जाँच रिपोर्ट में सबित हो चुके है जिसमे लाखो का घोटाला शामिल है
इस सम्बंध में टार्जन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने बातचीत में बताया कि मामला संगीन है केशवचन्द्र साहू के द्वारा कर्मचारियों पर लगातार शोषण का आरोप लगता रहा है ,अनेकों भ्र्ष्टाचार में उनका नाम आता रहा है आज संघ के जिला अध्यक्ष रैतुराम कश्यप जी शिकार हुए है केशवचंद्र साहू से मित्रता निभाते हुए बीएमओ कश्यप कोई कार्यवाही नही कर रहे है जिससे अंसतुष्ट होकर सम्भाग घेराव किया जा रहा है जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी
संघ के प्रांतीय सचिव प्रवीण ढिंढवंशी जी ने कहा कि केशवचंद्र साहू जी के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही कर सेवा समाप्ति की जाए और उनकी जगह किसी योग्य चिकित्सक को प्रभार दिया जाए|
उपरोक्त जानकारी संघ के आईटी सेल प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है|