@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
प्रतापपुर क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार ने गंभीर रूप ले लिया है, जहां मौत के सौदागर खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। कोरेक्स, फैंसी ड्रिल, ऑन रेक्स, नशीली गोलियां, इंजेक्शन और गांजा जैसे पदार्थों का व्यापार इस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। यह कारोबार न केवल युवाओं को बर्बाद कर रहा है, बल्कि समाज की जड़ों को भी कमजोर कर रहा है।
*बड़े पैमाने पर हो रहा है कारोबार*
प्रतापपुर क्षेत्र में इस अवैध व्यापार से हर महीने करोड़ों रुपए का कारोबार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह धंधा इतने बेखौफ तरीके से चल रहा है कि पुलिस का नाम मात्र का डर भी इन माफियाओं में नहीं दिखता।
*सूरजपुर एसपी का दिशा निर्देश पर की कार्रवाई*
सूरजपुर जिले के एसपी ने हाल ही में जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने प्रतापपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
बीते रात, पुलिस और क्राइम ब्रांच ने भैंसामुंडा पुल के पास घेराबंदी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें दो नाबालिग 17 वर्ष और एक व्यक्ति शामिल था। इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 30 नग नशीली सिरप, 48 नशीली बदली कैप्सूल और 60 टेबलेट बरामद कीं।
*आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई*
पुलिस ने आरोपियों पर धारा 21C एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार दो नाबालिगों बालक एक प्रतापपुर अमन दोन वा शिवपुर का निवासी है जिनको सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि अंबिकापुर नमूना कला निवासी निमिष गुप्ता को जेल भेज दिया गया।
*क्या यह कार्रवाई पर्याप्त है?*
हालांकि पुलिस ने इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों को एक झटका दिया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या इससे इस बड़े अवैध नेटवर्क का खात्मा हो पाएगा? आम जनता का मानना है कि यह धंधा सिर्फ गिरफ्तारियों से नहीं रुकेगा। पुलिस को इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचकर इसे खत्म करना होगा।
*समाज और प्रशासन की जिम्मेदारी*
प्रतापपुर में नशे का यह कारोबार केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि एक सामाजिक आपदा भी है। इसे रोकने के लिए पुलिस, प्रशासन और समाज को मिलकर काम करना होगा। युवाओं को इस जाल से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना और सख्त कार्रवाई करना समय की मांग है।
यदि समय रहते इसे नहीं रोका गया, तो यह क्षेत्र अपने भविष्यवो को खो देगा। अब पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरी ईमानदारी और सख्ती से इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाए।
@सोर्स - सोशल मीडिया नेटवर्क
CG क्राइम "क्या नशे का अवैध कारोबार बेखौफ...? युवाओं का भविष्य खतरे में दो औपचारी बालक, एवं एक युवक गिरफ्तार... क्या बड़े पैमाने पर हो रहा है कारोबार... देखें?
December 09, 2024
Tags
Share to other apps