CG क्या वन मंत्री करेंगे कार्रवाई..? "हरे-भरे हजारों पेड़ों की अवैध कटाई पर ग्रामीणों का विरोध...तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी...देखें?

CG क्या वन मंत्री करेंगे कार्रवाई..? "हरे-भरे हजारों पेड़ों की अवैध कटाई पर ग्रामीणों का विरोध...तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी...देखें?


हरि कुशवाहा 

प्रतापपुर। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित रमकोला क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम प्रतापपुर को कलेक्टर सूरजपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर वन विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमकोला के वन कंपार्टमेंट नंबर 246 में वन विभाग ने हरे-भरे हजारों पेड़ों की अवैध कटाई कर दी है। इनमें साल सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ शामिल थे, जिन्हें बड़ी बेरहमी से काटा गया।


ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वन विभाग के रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्राम सभा से अनुमति लिए बिना ही पेड़ों की कटाई करवा दी। जबकि किसी भी परियोजना निर्माण के लिए ग्राम सभा की अनुमति अनिवार्य है। इस तरह वन विभाग ने पेसा कानून अधिनियम 1989 और अन्य कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस कटाई ने न केवल क्षेत्र के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि आदिवासी समुदाय की आस्था पर भी चोट की है।


ग्रामीणों का कहना है कि इन पेड़ों के साथ उनके रीति-रिवाज और सांस्कृतिक परंपराएं भी जुड़ी हैं। उन्होंने साल वृक्ष की अंधाधुंध कटाई पर नाराजगी जताते हुए इसे आदिवासी जीवनशैली और जंगल संरक्षण की भावना के खिलाफ बताया।


*जांच न होने पर चक्काजाम की चेतावनी*

ग्रामीणों ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे और चक्काजाम करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में पारस नाथ टेकाम, कवल साए सरूता, भोला, राजकुमार, धनंजय, राम लखन, गोकू, राजकुमार, महेंद्र सिंह, और राम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों की यह मांग है कि अवैध कटाई को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और क्षेत्र के पर्यावरण को संरक्षित किया जाए।

To Top