@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)यह पूरा मामला ग्राम पंचायत डकईपारा है, जिसका खुलासा एक ग्रामीण ने किया है, जिसमें यह साफ साफ देखा जा सकता है कि ग्राम पंचायत डकईपारा का निवाशी शिवशंकर,पिता अर्जुन राम का राशन कार्ड दूसरे पंचायत (ग्राम - महोरा)के नाम से बना कर राशन का उठाव करके क्या बेचा जा रहा है, जबकि ग्रामीण यह तक बताते है कि राशन कार्ड बनवाने में जनपद बैकुंठपुर का एक कर्मचारी मिला हुआ है |
*ग्रामीण आशीष देवांगन ने उठाया सवाल -जिला प्रशासन दे जवाब*
ग्रामीण आशीष कुमार देवांगन ने बताया कि यह मामला काफी चिंता जनक है ,की कोई कैस राशन और शासन का दुरुपयोग कर करता है , जनपद में बैठे अपने भाई का राशन कार्ड कोई दूसरे पंचायत से बनवा सकता है, यह काफी चिंतित बात है ,मैं शासन - प्रशासन से मांग करता हूं कि इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करे|
ग्रामीण कुछ उठाते सवाल...👇
1 - हमारे ग्राम पंचायत डकईपारा का निवाशी शिवशंकर पिता अर्जुन राम का राशन कार्ड दूसरे पंचायत में कैसे बना, किसने बनवाएं?
2 - जब से बना तब से कितना चावल का उठाव किया गया जांच हो ?
3 क्या राशन डीलर की भी है मिली भगत ?
4 - क्या ग्राम पंचायत डकईपारा के सरपंच गुलाब चंद पैकरा सचिव कमलेश सिंह के द्वारा फर्जी प्रस्ताव दिया गया - राशन कार्ड धारी को..?
5 क्या बिना प्रस्ताव के ही फर्जी राशन कार्ड बना दिया गया जनपद अधिकारी - खाद्य अधिकारी के द्वारा, न किया जांच ?
6- क्या पैसे दम से सचिव, सरंपच, जनपद अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, को धोखा देते हुए कही का भी राशन कार्ड बन सकता है ,और राशन का उठाव किया जा सकता है?
7- किसकी मिली भगत से खेल जा रहा है जिले में भ्रष्टाचार का खेल..?
ग्रामीणों ने बताया -
हमारे ग्राम पंचायत डकईपारा में संचालित राशन डीलर पर भी कई बार आरोप लग चुके है ,कई बार जांच भी हुई , मगर यह जो हमारे पंचायत डकईपारा का व्यक्ति जो मूल निवासी है, मगर राशन का भ्रष्टाचार करने के लिए, दूसरे पंचायत ग्राम महोरा से बनवा लेगा यह चालाकी हमने पहली बार देखी और सुनी है|
आगे ग्रामीणों ने बताया
वह व्यक्ति शिवशंकर पिता अर्जुन राम अपना राशन का उठाव ग्राम पंचायत डकईपारा में ही करता है, तो हो सकता है कि जानकारी राशन डीलर -महोरा को नहीं है ,जिसकी जांच और कार्रवाई नहींकर रहा है , आखिर इस तरह का भ्रष्टाचार जग जाहिर तरीके से एक व्यक्ति कर रहा है, जिसमें शासन - प्रशासन मात्र दर्शक बनके देख रहा है यह देख हम काफी चिंतित हैं|
हमने संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से दूर भाष यंत्र से बात करने की कोशिश की मगर उन्होंने इस सम्बंध में कोई उचित जवान देनी की मंशा नहीं दर्शाते हुए यंत्र रिसीव नहीं किया |
जनपद CEO ने कही कार्रवाई की बात
जनपद CEO A पन्ना ने कहा यह काफी गंभार मामला है, इसकी जांच कर तुरंत इसको डीलिट करवातें है, कैसे बना किसने बनवाएं यह जांच के बाद ही बात पाएंगे|
*ग्राम पंचायत - डीलर जय सिंह ने बताया*
मैं जो शासन का नियम है उसे फॉलो कर रहा हूं, राशन कार्ड चाहे दूसरे जिले का क्यों न यदि ओ यहां रह कर कम करता है तो उसे राशन हम देने को बाध्य होते है, मगर यह जो मामला है इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी ही दे पाएंगे.|
*जनता में आक्रोश*
ग्रामीणों ने कहा कि इस तहर की भ्रष्टाचार किसी भी प्रकार से माफी योग नहीं है ,इसके शासन - प्रशासन उचित जाँच कर कार्यवाही तय करे ताकि जिले में कभी भी इस तरह का भ्रष्टाचार न कर सके , मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से यह मांग करते है कि इसकी जांच कर जो अब तक राशन का उठाव कर बेचा गया है यूकी भरपाई किया जाए, और राशन डीलर को इस की जानकारी देते हुए ऐसे लोगों को बिल्कुल राशन न देने की बात है|