@छत्तीसगढ़ //संतोष सिंह सूर्यवंशी)
रामानुजनगर में विकासखंड शिक्षा कार्यालय के बीआरसीसी पद में प्रभार का जो लुका छिपी खेल चल रहा था, जिला के आदेश से समाप्त हो गया । नए बीआरसी मनोज कुमार जायसवाल ने विधिवत्त प्रभार ग्रहण कर कार्य करना शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि रामानुज नगर विकासखंड की बीआरसी की नियुक्ति 12 दिसंबर 2024 को हुई थी इस पर पुराने बीआरसी हजारीलाल चक्रधारी अचानक बीआरसीसी कक्ष में ताला मार करके फरार हो गए जिससे बीआरसी कार्यालय का कार्य प्रभावित होने लगा रिपोर्टिंग होने पर जिला अधिकारियों ने अनुशासनहीनता मानते हुए गंभीरता से लिया। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर के आदेश क्रमांक 1446 दिनांक 17 12 2024 के अनुसा हजारीलाल चक्रधारी को मूल शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णपुर को एकतरफा कार्य मुक्त करते हुए मनोज कुमार जायसवाल को विधिवत्त प्रभार सौंप दिया है, अब जायसवाल कार्यालय से यूथ क्लब, यूको क्लब के प्रशिक्षण का आदेश निर्देशों का प्रसारण एवं प्रशिक्षण का आयोजन करना शुरू कर दिए हैं। रामानुजनगर के बीआरसी कार्यालय में चलने वाला हाई वोल्टेज ड्रामा का सुखद समापन हो गया है। शालेय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दुबे, सहायक, शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विजय साहू, संजय साहू,योगेश साहू एवं अन्य शिक्षकों ने जायसवाल को शुभकामना देते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
CG "लुका छिपी खेल- जिला प्रशासन के आदेश से समाप्त हो गया ...नवनियुक्त बीआरसीसी मनोज जायसवाल ने प्रभार ग्रहण किया... देखें?
December 19, 2024
Share to other apps