CG ब्रेकिंग "बिगडती कानून व्यवस्था को देखते हुए... हटाए गए थाना प्रभारी.. देखें?

CG ब्रेकिंग "बिगडती कानून व्यवस्था को देखते हुए... हटाए गए थाना प्रभारी.. देखें?


  : बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह सख्त, तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी को हटाया, इन्हे दी जिम्मेदारी 

तिल्दा थाना प्रभारी अविनाश सिंह तत्काल प्रभाव से हटाये गये है, इलाके में बढ़ते अपराधों के नियत्रंण में शिथिलता बरतने पर उन्हें लाइन अटैच किया गया है। वहीं अविनाश सिंह की जगह सत्येंद्र श्याम तिल्दा-नेवरा के नए थाना प्रभारी होंगे। जिसका आदेश जारी SSP रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने जारी कर दिया है।
To Top