@सुरजपुर हरि कुशवाहा)
सूरजपुर, 08 नवंबर 2024 – आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित दवनकरा के सहायक समिति प्रबंधक संतोष नाविक को उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा प्रतापपुर में खाता से फर्जी तरीके से धन आहरण करने के मामले में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द के निवासी राजाराम पिता बृजमोहन ने 20 अक्टूबर 2024 को थाना चंदौरा में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि संतोष नाविक ने उनके खाता से छः किस्तों में कुल 1,54,500 रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए। यह धनराशि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा-प्रतापपुर से अवैध रूप से आहरित की गई थी।
*धोखाधड़ी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर*
राजाराम द्वारा थाना चंदौरा में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके खाता से बिना उनकी अनुमति के यह रकम निकाली गई, जिसे लेकर उन्होंने गंभीर आपत्ति जताई थी।
*संतोष नाविक को निलंबित करने की कार्यवाही*
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला सहकारी बैंक और संबंधित अधिकारियों ने संतोष नाविक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कर्मचारियों के लिए जारी सेवा नियम 2018 के तहत यह निर्णय लिया गया कि संतोष नाविक को तत्काल निलंबित कर दिया जाए और उन्हें सेवा से पृथक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इस मामले में प्रशासन ने संतोष नाविक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, ताकि धोखाधड़ी के आरोपों की जांच निष्पक्ष रूप से की जा सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित की जा सके।
*सामाजिक सुरक्षा और प्रशासन की सख्ती*
यह कार्रवाई प्रशासन की तरफ से सहकारी समितियों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा मानी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को रोका जा सके।
अधिकारियों का बयान
जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों ने इस मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने का आश्वासन दिया है और कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
*निलंबन के बाद संतोष नाविक की स्थिति*
संतोष नाविक को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और उनकी सेवाओं को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, जो इस धोखाधड़ी मामले में उनकी भूमिका को स्पष्ट करेगी।
CG ब्रेकिंग "सहायक समिति प्रबंधक निलंबित... धोखाधड़ी मामले में दर्ज हुई एफआईआर... भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने पर शासन - प्रशासन केऊपर जनता का बढ़ेगा विश्वास... देखें?
November 08, 2024
Tags
Share to other apps