CG बडी खबर" क्या छत्तीसगढ़ साहू समाज से सार्वजानिक माफी मांगेंगे रमाकांत पाण्डेय...? बताएं रमाकांत पाण्डेय -कहा चलता है पंडितों का राज -और कहा चलता साहू समाज का राज...?

CG बडी खबर" क्या छत्तीसगढ़ साहू समाज से सार्वजानिक माफी मांगेंगे रमाकांत पाण्डेय...? बताएं रमाकांत पाण्डेय -कहा चलता है पंडितों का राज -और कहा चलता साहू समाज का राज...?

 

   

    क्या हुआ रमाकांत पांडेय जी - आप जाती सूचक शब्दों पर क्यों आ गए..?

क्या साहू समाज का बना पूरे देश प्रदेश में भेदभाव का हाल..?

क्या साहू समाज की राजनीतिक सिर्फ कोरिया जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में चलती है..?

आखिर क्यों इस तरह से प्रताड़ित कर रहे है - साहू जाति के व्यक्ति को..?

क्या छत्तीसगढ़ में भी शुरू हुआ जाती वाद - भेदभाव..?

हर गहलती की सजा जाती वाचक गाली क्यों ..?

बीजेपी सरकार क्या इस पर जताएगी दुख , या साहू समाज होगा भेदभाव का शिकार..?


    क्या जिला प्रशासन इन जैसे लोगों पर कराएगा प्रशासनिक कार्यवाही....या संविधान की उड़ाई जाएगी धज्जियां..?

 


@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

आपको बता दें कि पूरा मामला मनेंद्रगढ़ क्षेत्र का है जहां एक समिति प्रबंधक को ताला बंद कर रुम का चाभी लेजाने पर जाती सूचक शब्दों से डराया धमकाया गया, और गंदी गाली देते हुए नौकरी से हटाने खुल्ली धमकी दिया गया |

आगे वीडियो जारी कर बताया अपनी आप बीती - 



पूर्व समिति प्रभारी रमाकांत पांडे जी इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाषयंत्र से संपर्क करने कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाया मगर यह कहकर बात को काट दिया कि बाद में बताता हूं ..कह कर फोन काट दिया गया ?

जिससे यह बात जाहिर होती है कि और सीधे-सीधे इस मुद्दे से भाग रहेहैं इससे और कुछ कहने की इनकार कर रहे हैं जिससे यहप्रतीत होता है उनके द्वारा गलती हुई है 

आपको बता दें कि पूरा मामला मनेंद्रगढ़ क्षेत्र का है जहां एक समिति प्रबंधक को ताला बंद कर रुम का चाभी लेजाने पर जाती सूचक शब्दों से डराया धमकाया गया, और गंदी गाली देते हुए नौकरी से हटाने खुल्ली धमकी दिया गया |

आगे वीडियो जारी कर बताया अपनी आप बीती - 


To Top