@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशीसूरजपुर क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत का ताजा मामला देखने को आया है जिसमें पोस्टमैन की संलिप्त साफ देखी जा सकती है कि आरटीआई कार्यकर्ता को समय पर उसको जरूरी लेटर नहीं मिलने के कारण वह पेशी में उपस्थित नहीं हो पाया जिसके कारण उक्त व्यक्ति को फायदा पहुंचता है पर सवाल यह उठता है की क्या पोस्टमैन उक्त व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए जरूरी लेटर को भी रोक सकते हैंऐसा ही एक मामला बैजनाथपुर पंचायत का आया है रूपेश गुप्ता ने आरटीआई के तहत एक जानकारी मांगी थी उसकी पेशी तो हुई पर रूपेश गुप्ता के अनुपस्थिति में जब तक पेशी में एक तरफा फैसला दिया जा चुका था बाद में पता यह चला कि जिस तारीख को रूपेश गुप्ता को पेशी में उपस्थित होना था उसे तारीख तक लेटर को दबाए रखा गया और जब वह अंतिम समय खत्म हो गई तब इस बात का खुलासा हुआ कि उसे जानकारी भेजी गई थी
CG सूरजपुर "RTI कार्यकर्ता ने मांगी जानकारी... तो क्या पोस्ट मेन लापरवाही कर और उप पक्ष को लाभ पहुंचाने रचा षड्यंत्र... जिला प्रशासन जल्द करे खुलासा... जनता जानना चाहती है... कार्यवाही की मांग..देखें?
November 03, 2024
Share to other apps